वित्तीय योजना बनाने का प्रारंभ कैसे करें?

How to start Financial planning ?

कोई चीज अगर प्लानिंग के साथ की जाती है तो वह एक ना एक दिन सक्सेसफुल जरूर होती हैं | ऐसी ही financial planning होती हैं | उन्हे योजना बद्ध तरीके से करेंगे तो वह एक ना एक दिन financial strong जरूर करायेंगी | इस लेख में मैं आपको स्ट्रेटजी बनाना सिखाऊँगा जो आपको financial फ्रीडम पाने में मदद करेंगी | तो इस लेख को पूरा पढ़ें | the one page financial plan : a simple way to be smart about money का summary हैं | इस बुक्स को carl richards ने लिखा हैं | इस बुक को तीन भागों में बाटा गया हैं |

1.discovery

2.spending & saving

3.investing

1.discovery

इसका यह मतलब हुआ कि आपकी करंट सिचुएशन में फाइनेंसियल कंडीशन कैसी हैं ? उसके बारें में पता होना चाहिए | और फ्यूचर में कैसा फाइनेंसियल स्टेटस चाहिए उसके बारे में भी पता होना चाहिए | ऐसा करने से आपको ये मालूम चलेंगा कि जो आज हम एक्शन ले रहें उसका फ्यूचर में कैसा असर रहेंगा | फाइनेंसियल प्लानिंग का सबसे पहला जो स्टेप्स आता हैं | वह यह हैं कि why money is important to you ? लेखक अपने क्लाइंट्स से जब भी ये पूछते हैं कि आप के लिए पैसा क्यों जरुरी हैं ? तो ज्यादातर लोगों का यही जवाब होता हैं | कि मुझे फ्रीडम चाहिए जिससे मैं अपने मन के मुताबिक चीजों को खरीद सकूँ | या मैं अपने मन के मुताबिक घूम सकूँ या फिर मैं अपने टाइम पर काबू कर सकूँ ? और ज्यादातर लोगों के अंदर यही चीज के लिए पैसा कमाते हैं | और लोग अपने जिंदगी से यही चाहते भी हैं | बहुत सारे लोग इसलिए पैसा कमाते हैं ताकि वह अपने फैमिली को सपोर्ट कर सकें | और उनके हिसाब पैसा कमाने का मतलब अपने फैमिली को अच्छा लाइफस्टाइल देना होता हैं | वही जिनके पास पहले से पैसा मौजूद होता हैं उन्हें कभी पैसे के लिए सोचना नहीं पड़ता हैं तो उनके लिए पैसे की वैल्यू कुछ और होती होंगी | इसलिए आपको ये जरुरी हैं कि आप अपना why क्लियर करिए कि पैसा क्यों जरुरी हैं और आप क्यों कमा रहें हो ?

आपको ये चाहिए 1 साल के बाद का फाइनेंसियल स्टेटस कैसा रहेंगा उसका प्लान बनाइये और आप उस एक साल में कितना कमाना चाहते हैं | वह decide किये रहें |

2.spending & saving

लेखक एक बात पर सबसे ज्यादा फोकस करते हैं कि लोग सबसे पहले इन्वेस्ट करने पर ध्यान देने लगते हैं | जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए | सबसे पहले जो आपके हाथ में हैं | उसे ठीक करना चाहिए | आपके खर्च और बचत आपके हाथ में हैं तो आपको सबसे पहले इस पर ध्यान देना चाहिए | आप दुसरो को दिखाने के लिए खर्च करते हैं | और दुसरे कोई देखें ना तब क्या करेंगे | सिंपल सी बात हैं आप फंसेंगे और बुरी तरीके से फंसेंगे | आप डेब्ट में चले जायेंगे या पैसा आपके हाथ में नहीं रहेंगा | आप पैसा कहाँ खर्च कर रहें हो ? उसका ट्रैक रिकॉर्ड बनाइये | जिससे आपको ये मालूम होता रहें कि कंही फालतू खर्च तो नहीं हो रहा हैं | अक्सर यह देखा गया हैं कि जब लोगों की सैलरी मिलती हैं तो एक हफ्ते में पैसे ख़तम हो जाते हैं | उन्हें ये मालूम नहीं रहता हैं कि पैसा कहाँ चला गया ?

3.investment

लेखक बताते हैं कि investment आपको हमेशा सिंपल रखना हैं फिर आप चाहे किसी भी age के क्यों ना हों | लेखक बताते हैं कि सबसे पहले आपको टर्म insurance ले लेना चाहिए | अगर किसी का दुर्भाग्य से डेथ हो जाती हैं तो उसके बदले में आपके फैमिली को पैसा मिलता हैं | टर्म insurance आपको ऑनलाइन वेबसाइट पर मिल जायेंगी | लेखक एक और तरीके से investment को समझाते हैं | जैसे आप किसी साइंटिस्ट के पास अपनी प्रॉब्लम ले के जाते हैं तो वह सबसे पहले जवाब देने के बजाय वह रिसर्च करेंगा | एनालिसिस करेंगा फिर एक एक्सपर्ट से अप्रूवल लेता हैं तब जाके वह जवाब देता या रिपोर्ट आपको देंगा | ऐसे ही investment होती हैं | आपको सबसे पहले जहाँ investment करनी हैं | उसका रिसर्च करें | और अपने सभी सवालों का जवाब पा जाएँ | तब इन्वेस्ट करें | लेखक आगे बताते हैं कि आप डायवर्सिफिकेशन करें | एक जगह पर इन्वेस्ट ना करें | कल को अगर आपके कमाई का एक ही सोर्स था | और वह किसी कारण बंद हो गया तब क्या करेंगे | इसलिए जरुरी ये हैं कि multiple जगह पर investment करें |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *