Reels देख के पैसा कैसे कमाये? वीडियो देख के पैसा कैसे कमाये?

दोस्तों, आज के इस ब्लॉग में मैं आपको बताने जा रहा हूँ | कि reels देख के पैसा कैसे कमा सकतें हैं या आप कोई भी वीडियो देख के पैसा कैसे कमा सकतें हैं | और आपको अंत में ये बताऊँगा कि क्या आप वाकई में इन सब apps से पैसा कमा सकतें हैं या फिर सब झूठ हैं | तो आइये इन सब apps की रियलिटी जान लेते हैं |

Reels देख के पैसा कैसे कमाये?

क्या आप reels देख के पैसा कमा सकतें हैं?youtube पर आपको ऐसी बहुत सारी वीडियो देखने को मिल जायेंगा | तो आइये हम मिलकर ये पता लगाते हैं कि रील्स को देखने के लिए ये apps पैसा कैसे देंगी या फिर ये apps पैसा कैसे कमाती हैं जो आपको देने का दावा करती हैं |

Reels apps पैसा कैसे कमाती हैं?

ये apps पैसा आपको देतीं हैं लेकिन ये कमाती हैं तो पैसा कैसे कमाती हैं | उसके बारे में जान लेते हैं | ये तरीके निम्नलिखित हैं |

1. एडवरटाइजिंग से पैसा कमाती हैं?

आज के समय में आप किसी भी प्लेटफार्म पर जाओंगे तो आपको भर भर के ads देखने को मिलता हैं | ये apps ads से पैसा कमाती हैं |

2. प्रमोशन वीडियो

देखिये ये भी एक एक तरह का एडवरटाइजिंग ही हैं लेकिन होता हैं ये कि जिन क्रिएटर का वीडियो नहीं चलता हैं तो अपने वीडियो को प्रमोट करने के लिए पैसा देतीं हैं |

Reels देख के पैसे कमाये?

अब बात ये आती हैं कि आप reels देख के पैसा कैसे कमाएंगे? क्योंकि आप reels देख के ही पैसा कमाना चाहते हैं?

1. Refer and earn money

इसमें अगर आप अपने दोस्तों को apps को refer करेंगे तो वहाँ से refer करने का पैसा मिलता हैं | अब यह हर एक apps के लिए अलग अलग होता हैं |

2. एडवरटाइजिंग देख के पैसा कमा सकतें हैं |

अगर आप इनके यहाँ वीडियो देखने जायेंगे तो वहाँ जो ads चलते रहेंगे उसका पैसा देतें हैं |

3. Make money

यदि आप इनके यहाँ क्रिएटर बनते हैं तो आप उससे पैसा कमा सकतें हैं | और जो आपको स्पोंसरशिप मिलेंगा | उससे पैसा कमाएंगे |

वीडियो देख के पैसा कैसे कमाये?

अभी तक मैंने आपको बताया कि reels देख के पैसा कैसे कमा सकतें हैं? अब मैं आपको बताने जा रहा हूँ कि आप वीडियो देख के पैसा कैसे कमा सकतें हैं? यहाँ पर आपको उन तरीको के बताने जा रहा हूँ |

1. Watch वीडियो

आप कोई भी वेबसाइट या apps पर जायेंगे तो आपको उनके वेबसाइट या apps पर मूवीज देखिये या टीवी शो देखिये या आप commercial ads देखिये | और आप यहीं सब देख के पैसा कमाएंगे |

2. Refer and earn money

आप refer करके भी पैसा कमा सकतें हैं | बस इसमें कुछ और कहना नहीं चाहूँगा | आप ऊपर में इस बात को पढ़ सकतें हैं |

क्या ये Apps पैसा देतीं हैं या नहीं?

मैं पहले ही बता दें रहा हूँ कि ये जितने भी apps हैं पैसा देने के नाम पर आपको बेवकूफ बनाती हैं | ये कहेंगी कि आप refer करिये या हमारा वीडियो देखिये जब आप कभी करेंगे और विथड्रॉ करने की कोशिश करेंगे या तो ये फेल हो जायेंगा या तो होंगा नहीं | अगर आप ऐसे किसी तरीके से कोशिश भी करेंगे करने की तो आपको पैसा कम मिलेंगा | आप जब signup करते हैं तो आपको पैसा दिया जाता ताकि आप उनके प्लेटफार्म को अच्छा समझ के ज्वाइन करें | और वह आप से पैसा कमाये आप उनसे कभी ना कमाओ | एक तरह से देखा जाय तो ये सब apps और वेबसाइट अधिकतर फ़्रॉड ही निकलती हैं | अगर कोई भी कहता भी हैं तो वह पेड प्रमोशन करता हैं | आप उसके बहकावे में ना आये | वह कितना ही कहें कि आप पैसा कमा लोंगे | तो उससे एक क्वेश्चन पूछ लीजिये आप तब ये सब बता क्यों रहें हैं आप क्यों नहीं कर लेते | क्योंकि वे ऐसा नहीं कर पायेंगे | क्योंकि ये लोग भी बात को पूरी तरीके से नहीं बताते |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *