आजकल बहुत तेजी से हो रहा है ये scam ? सावधान रहे नहीं तो हो सकता है आपका बैंक अकाउंट खाली

Bank account scam से कैसे बचें?

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में मैं बताऊँगा कि बैंक अकाउंट से स्कैम कैसे होता हैं या बैंक अकाउंट का verification के नाम पर आपको कैसे लूटा जाता हैं | कई बार ऐसा होता हैं कि हम अपने आस पास के पड़ोस में यह खबर सुनते हैं या अख़बार में खबर में पढ़ते हैं कि इन फलां व्यक्ति का बैंक में से पैसा निकाला जा चुका हैं लेकिन ट्विस्ट ये रहता हैं कि इन्होंने तो निकाला ही नहीं हैं फिर बैंक से पैसा निकला कैसे? बहुत जांच और छान बिन करने के बाद पुलिस के द्वारा यह बताया गया कि यह कोई स्कैमर था | जो इनका otp लेके बैंक से पैसा निकाल के चमपत हो गया | तो यह सब हुआ कैसे? और एक व्यक्ति इसमें फंस कैसा जाता हैं? आइये जान लेते हैं स्कैमर की स्ट्रेटजी क्या होती हैं ?

Bank account verification scam कैसे होता हैं?

आपको अगर याद दिलाऊ तो कई बार ऐसा होता होंगा कि आपके पास एक फ़ोन आया | एक महिला या पुरुष की आवाज़ हो सकती हैं | उन्होंने कहा कि आपका अकाउंट फ्रीज हो चुका हैं | अब आपके बैंक से कोई पैसा transfer नहीं हो सकता | अगर आप चाहें तो बैंक अकाउंट का वेरिफिकेशन करवा सकतें हैं | अब आपके दिमाग़ में कुछ समझ में नहीं आयेंगा कि क्या करुँ और वह महिला या पुरुष आपके दिमाग़ के साथ खेलेंगा जल्दी मचाएँगा और आप वेरिफिकेशन कराने के लिए निर्णय ले लेते हैं | अब वह जो पूछेंगा इंसान आप एक एक चीज बताना शुरू करोंगे जैसे आधार कार्ड नंबर, बैंक डिटेल्स और pan नंबर बता देंगे | कुछ देर के बाद मैसेज आया कि आपका अकाउंट ज़ीरो दिखा रहा हैं | अब आप चाहिए के भी कुछ नहीं कर सकतें |

आज कल के स्कैमर इतना एडवांस हो गये हैं कि बैंक मैनेजर की आवाज़ हूबहू ai की मदद से निकाल लेते हैं | और आपको मालूम नहीं चलेंगा | otp के नाम पर फ़ोन आयेंगा | या आपने क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन किया हैं या आपने पेमेंट नहीं रिसीव हो रहा हैं दुनियाँ भर की बातें आपके साथ करेंगे | और आप से आपका इनफार्मेशन निकलवाएंगे | लेकिन आपको किसी भी हाल में इनफार्मेशन नहीं देना हैं |

ऐसे स्कैमर से कैसे बचें?

1. इस बात को इतने में समझ लीजिये कि अगर कोई आपको बैंक से फ़ोन आये और कहें कि वेरिफिकेशन के लिए ये ये चीजें चाहिए तो आप उसके साथ लगभग दस मिनट बातें करें और उसको क्यों जरूरत हैं पूछें | अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा हैं तो उसे फ़्रॉड कहें और फ़ोन काट दें | दोबारा फ़ोन ना करें |
2. अगर कभी कोई फ़ोन करके ये कहें कि otp दें दीजिये तो आप उसे otp मत बताइये | फिर आपका सबसे खास ही क्यों ना हो? अगर rbi भी आके कहें otp दो तो लात मारनी हैं लेकिन देनी नहीं हैं |

Bank account deactivation scam कैसे होता हैं?

दोस्तों, अगर आपके पास बैंक अकाउंट हैं तो आपने ये सुना होंगा कि बैंक अकाउंट डीएक्टिवेट हो गया हैं | कारण ये था कि आपने कभी बैंक से लेन देन नहीं किया था | और आप जब अपने बैंक में से पैसा कभी निकालने जाते हैं तब आपको मालूम चलता हैं | उतने समय तक ना आपको बैंक वाले कभी फ़ोन करते हैं और ना ही आपको पता रहता हैं कि आपका बैंक अकाउंट फ्रीज हो गया हैं | तब kyc करवाते हैं तब कंही जाके थोड़ा सा मेहनत करते तब पैसा निकलता हैं |

लेकिन स्कैमर यहीं सब का मौका ढूढ़ते रहतें हैं | अगर वह जान गये कि आपका बैंक डीएक्टिवेट हैं तब आपके पास फोन आयेंगा | वह आपको झाँसा देंगे कि आपका बैंक अकाउंट डीएक्टिवेट हो गया हैं या पैसा निकाल लीजिये नहीं तो बैंक अकाउंट डीएक्टिवेट हुआ तो पैसा नहीं मिलेंगा | और आप तुरंत निर्णय लेते हो और आप सब डिटेल्स शेयर करते हो | और उसके कुछ घंटो या मिनटों के बाद पैसा आपके बैंक अकाउंट से निकल जायेंगा | तो अब बात आती हैं कि इस स्कैम से कैसे बचें? क्या कोई तरीका हैं | तो मैं बोलूंगा हाँ हैं तरीका |

Bank account के स्कैम से कैसे बचें?

1. अगर आपके पास फ़ोन आये या मैसेज आये तो आपको जल्दी में निर्णय नहीं लेना हैं एक या दो दिन का मौका माँगे | फिर bank में पता करें | यह बात सच हैं या झूठ हैं |
2. आप दिन देखें | क्या यह संडे का दिन हैं या कोई छुट्टी वाला दिन हैं | क्योंकि ज्यादातर स्कैमर इन्हीं दिनों को सबसे ज्यादा फ़ोन आता हैं | ताकि आप अपने bank वालों से संपर्क ना कर पाये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *