आज के इस ब्लॉग में हम आपको betting apps के बारे में बतायेंगे कि लोग इसमें कैसे फंस जाते हैं? उनके साथ कैसे बेटिंग apps वाले धोखा देतें हैं | कैसे इस betting apps की लत लग जाती हैं?और ये जानेंगे कि गवर्नमेंट इसको बैन क्यों नहीं कर रही हैं | जबकि कई परिवार के लोगों की जान चली जाती हैं या कई परिवार के लोग इस खेल की वजह से कर्जे में चलें जा रहें हैं | बच्चें कैसे इस बेटिंग apps की वजह से शिकार बन रहें हैं उनके दिमाग़ पर किस तरीके का असर पड़ता हैं?सब चीजों पर बातों करेंगे | और एक एक चीज को समझेंगे |
Betting apps कैसे फंसाता हैं? Betting apps cheat कैसे करते हैं?
Betting apps आपके साथ धोखा करते हैं कैसे करते हैं? आप सोचेंगे ये लोग तो गेम खिलवाते हैं तो फिर चीट कहाँ कर रहें हैं | वह आपके दिमाग़ से खेलते हैं और कैसे खेलते हैं? आइये जानते हैं |
आप कई बार जब ऐसे प्रचार youtube या इंस्टाग्राम या फेसबुक पर देखते हैं तो क्या देखते हैं? ये देखते हैं कि कोई एक गेम खेला और जीता और उसके बैंक में पैसे आ गये | उसमें इतने आसान तरीके से दिखाया जाता हैं | कि बस खेलना हैं और जितना हैं और पैसा आपके अकाउंट में आ जायेंगा | आप यहीं सोंचते हैं और खेल खेलने के लिए तैयार हो जाते हैं |
कई बार ऐसे बेटिंग apps वाले कम्पनिया आपको सिर्फ 5₹ लगा कर खेलने को कहतें हैं या छोटा amount से खेलने को प्रोत्साहन करते हैं ताकि आप उनके यहाँ आये और बेटिंग करें | कई बार ऐसे apps आपको खेलने पर coin जीतने को कहती हैं या उसे खरीदने को कहती हैं | या तो कुछ coin free देंगी ताकि आप उनके यहाँ फ्री का लालच पाके खेले | लोग खेलते भी हैं | जब ग्राहक इन सब लालच को देखकर भी नहीं आयेंगा | तो वह सब फ्री कर देंगी आप उनके apps का प्रयोग करें | इन सभी में एक बात कॉमन ये हैं कि ये लोग चाहतें हैं कि उनके apps का प्रयोग करें |
Betting apps कैसे चीट करती हैं?
देखिये, जितने भी betting apps हैं सब के सब चीट करती हैं | वह आपके जीवन को बर्बाद करने के क्या कुछ नहीं करती हैं | जब देखों तब प्रचार आते रहतें हैं बड़े बड़े सेलिब्रेटी को लेके स्पोंसर करना | उनमें उन apps का फायदा हैं आपका नहीं | अब ये चीट कैसे करती हैं या कैसे फसाती हैं | उसके बारे में बताते हैं?
Betting apps से कैसे खेलते हैं?
सारी betting apps चालाकी करती हैं गवर्नमेंट से आप से और सभी से | क्या करती हैं? एक उदाहरण से समझाऊंगा कि ये क्या करती हैं आपके साथ | मान लीजिये आपका कोई दोस्त हैं | वह आपके पास आता हैं और कहता हैं कि बताओं कि मेरे दोनों हाथों में क्या हैं?अगर सही जवाब दिया तो 100₹ मिलेंगे गलत जवाब दिया तो 50₹ देना होंगा | यह सीधे तौर पर बेट हो जाती हैं जो कि गवर्नमेंट के नजरों में गलत माना जायेंगा | लेकिन यहीं पर आपका दोस्त आये और ये कहें कि मेरे पास 10₹ के 50₹ के और 100₹ के नोट हैं | अब तुमको ये बताना हैं कि ये दाहिने हाथ में 50₹ के कितने नोट हैं या 100₹ के कितने नोट हैं कुछ इसी प्रकार के नियम वहाँ पर भी होते हैं | सब नियम आपको बता दिये जायेंगे और तब आपको खेलने के लिए कहा जायेंगा | आप जब नियम जानोगे तो आपको लगेंगा कि मैं सब जान रहा हूँ और मैं कैसे इस गेम में हार सकता हैं | आप खेलने के लिए तैयार हो जाते हो | अब असली खेल शुरू होता हैं | आप पैसा लगाओंगे एक दो बार जीतोगे फिर एक बार ऐसा हारोंगे कि कर्ज में पहुँच जाओंगे | इस खेल में सब नियम जानने के बाद भी जीतने का प्रतिशत 0.1 हैं | अब आप के सामने दो ऑप्शन हैं एक तो खेलिए और एक तो मत खेलिए | आपके ऊपर निर्णय हैं क्या करना चाहतें हैं?
Betting apps पर बच्चों का क्या असर होता हैं?
मैंने बहुत सारे स्टूडेंट को इन apps पर पैसा लगाते हुए देखा हैं | इसमें कोई ऐसा रेगुलेशन नहीं हैं कि यह सिर्फ एडल्ट खेलेंगे | और आपको ये बताएँगे कि इसमें वित्तीय ज़ोखिम हैं लेकिन आपको ये नहीं बताते कि बच्चें इससे दूर रहें या स्टूडेंट दूर रहें | इसकी एक कमी हैं | जिससे लोगों के पास प्रचार तो जाता हैं और इनमें स्टूडेंट या बच्चे भी रहतें हैं | जो ऊपर मैंने बताया हैं कि कम से कम पैसे में पैसा लगा सकतें हैं तो स्टूडेंट के पास उतना पैसा मिलता हैं | वह पैसे का इस्तेमाल इन बेटिंग apps पर कर सकतें हैं | उनके दिमाग़ में इतना विचार नहीं रहता कि क्या गलत हैं और क्या सही हैं? वह इस apps पर मनोरंजन के लिए भी खेलने लगे तो आप समझ सकते हैं कि इस आदत से उनका करियर बनने के बजाय बिगड़ सकता हैं |
Betting apps की आदत हो जाये तो क्या करें?
मैं मान के चलता हूँ कि 1% लोग भी इस apps का शिकार बनते हैं तो एक 140 करोड़ का एक परसेंटेज निकाल लीजिये | कोई छोटा amount नहीं होंगा | बड़ा हैं | अगर कोई इसमें इस लत का शिकार हुआ या वह इस गेम के चक्कर में पड़ के गहना गिरवी रखने लगा | ज़मीन बेचने लगा | या मान लेते हैं इसमें कोई स्टूडेंट हुआ और इन apps का शिकार हुआ | तो वह डिप्रेस्ड हो जायेंगा | और ऐसे कई लोग हैं जिनके साथ ऐसा हो चुका हैं | ऐसे कई स्टूडेंट हैं जो अपने माँ बाप गहना तक बेच दिये हैं ये सब खेलने के लिए यहाँ तक कि अगर इस खेल में हार गये और कहीं नौबत आ गयी कि कर्जे में हैं और आप पैसा नहीं दें पा रहें तो आप सुसाइड कर सकतें हैं | ऐसा बेटिंग apps के चक्कर में आप ना पड़े |