दोस्तों, आपके साथ ही नहीं कई छोटे इंस्टाग्राम creater के साथ ऐसा होता हैं कि वह रील्स अपलोड करते हैं | लेकिन उनके रील्स पर views नहीं आते अगर आते भी हैं तो 100 या 200 views आ के रुक जाते हैं | अब हर क्रिएटर सोंचता हैं कि जब इतनी मेहनत के बाद views नहीं बढ़ रहें हैं तो इस पर काम करना छोड़ देता हूँ और ऐसा बहुत सारे क्रिएटर करते भी हैं | अगर आप भी रील्स बना बना के थक चुके हैं | और आपको ये समझ नहीं आ रहा हैं कि इंस्टाग्राम पर views कैसे बढ़ाया जाता हैं? तो इसके बारे में डिटेल्स में बताऊँगा कि इंस्टाग्राम पर views कैसे बढ़ा सकते हैं |
इंस्टाग्राम पर views कैसे बढ़ाते हैं?
इंस्टाग्राम पर views बढ़ाने का बहुत सारे creater का सपना होता हैं | तो चलिये उस सपने को मैं आज पूरा कर देता हूँ | और आपके रील्स पर views ही views आयेंगे |
इंस्टाग्राम पर views बढ़ाने का तरीका
1. Consistency रहने की जरूरत हैं
अगर आपके रील्स पर views नहीं आ रहें हैं तो आप इंस्टाग्राम पर consistency तरीके से reels अपलोड नहीं कर रहें हैं | आप आज डाल रहें हो फिर 10 दिन के बाद अपलोड कर रहें हो | आप डेली इंस्टाग्राम पर रील्स अपलोड करिये फिर एक महीने के बाद आपके रिजल्ट बतायेंगे कि कितने views बढ़े हैं |
2. Reels की क्वालिटी का कम होना |
अगर आप रोज reels अपलोड कर रहें हैं और आपके reels पर views पर नहीं बढ़ रहें हैं तो एक कारण ये भी हो सकता हैं कि आप जो रील्स अपलोड कर रहें वह हाई क्वालिटी के नहीं हैं | इसके लिए आपको ये चाहिए कि आप जब भी रील्स अपलोड करने लगे तब आपको एक ऑप्शन मिलता हैं हाई क्वालिटी का रील्स अपलोड करने का उस ऑप्शन को ऑन कर लेना हैं | फिर क्या रील्स पर views बढ़ेंगे ही बढ़ेंगे |
इंस्टाग्राम पर viral hastag कैसे लगाये? इंस्टाग्राम पर रील्स कैसे viral करें?
अगर आप इस बात से परेशान हैं कि आप जो भी रील्स बनाते हैं | वह वायरल नहीं होता तो आपको viral hastag लगाने की जरूरत हैं | अब आपके दिमाग़ में ये आयेंगा कि viral hastag लगाये कैसे? या फिर viral hastag कहाँ से ढूंढे?
आप कोई भी रील्स अपलोड करने जा रहें तो आप अपने इंस्टाग्राम के search में चले जाइये | जो भी वीडियो अपलोड करने वाले हैं उससे रिलेटेड keyword को search कर लेना हैं | अब आप राइट स्क्रॉल करिये | वहाँ पर टैग का ऑप्शन दिखेंगा | उसमें से top 10 tag को select करके कॉपी करके रख लेना हैं | आप जो भी वीडियो अपलोड करने वाले हैं उसमें आपको वहीं tag को लगा देना हैं |
इंस्टाग्राम पर रील्स कैसे viral करें?
इंस्टाग्राम पर रील्स viral नहीं हो रहें हैं तो आपको मैं सबसे आसान तरीका बताऊँगा कि रील्स कैसे viral होते हैं? उसके सीक्रेटस के बारे में बताऊँगा | मैं आपको एक वेबसाइट का नाम बताऊँगा | जहाँ पर आप किसी भी इंस्टाग्राम creater का id डालेंगे तो उसकी analytics दें देंगा कि वह किस तरह का hastag use करता हैं | वह किस तरह के content अपलोड करता हैं | सब मालूम चल जायेंगे | अगर आपने creater का नक़ल करके भी वीडियो अपलोड करने लगे उसके hastag को use करने लगे तो आपका वीडियो viral होने से कोई नहीं रोक सकता | उस वेबसाइट का नाम notjustanalytics हैं | और google पर जा के search कर लेना हैं | पहली website पर क्लिक करके इंटर कर लेना हैं | अब आप अपने ही category के बड़े creater के url को कॉपी पेस्ट कर लेना हैं | अब वह जो भी hastag लगाया होंगा उसे अपने रील्स में डाल देना हैं |
रील्स को अपलोड करते वक्त ये सेटिंग ऑन कर लो
अगर आप रील्स अपलोड कर रहें या image अपलोड कर रहें हैं तो आपको कुछ सेटिंग को ऑन कर लेना हैं | तभी आपका रील्स viral होंगा |
1. Tag people
अगर वीडियो को viral करना चाहतें हैं तो आप इस सेटिंग को ऑन कर लीजिये | और अपनी ही category के creater को फ़ॉलो कर लीजिये |
2. Add topics
इस ऑप्शन को ऑन करना बेहद जरुरी हैं | अगर आप कोई भी content create किये हैं तो आपका content जिस category का होंगा उस category के हिसाब से topics को choose कर लेना हैं |
3.upload highest quality video
यह ऑप्शन आपको advance सेटिंग के अंदर देखने को मिलेंगा | इसे ऑन कर लेना हैं ताकि आपका video high क्वालिटी में अपलोड हो | और इस तरीके से आपका रील्स viral होना शुरू हो जायेंगा | आपको यह ब्लॉग कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये |