why didn’t they teach me this in school? Book summary

why didn’t they teach me this in school? Book summary

 

आज मैं आपके साथ एक बुक समरीशेयर करने जा रहा हूँ | वह आपकी लाइफ को चेंज कर देंगा | इस बुक का नाम हैं “why didn’t they teach me this in school? 99 personal money management principles to live by” इसको लिखा हैं कैरी सीएगेल ने | इस समरी को आप 7 lessons के रूप में सीख सकते हैं |

1.life lessons

2.budgeting and savings lessons

3.spending lessons

4.investing lessons

 

1.life lessons

Life lessons के अन्दर पहला lessons ये आता हैं कि जो हमसे फाइनेंसियली अच्छा हो उससे शादी करनी चाहिए | लेखक का ये मतलब नहीं हैं कि वह पैसे वाला ही हो | वह ये बताना चाहते हैं कि ज्ञान और उसकी आदतों को लेकर हैं | लेखक बताते हैं कि जब हम किसी को डेट कर रहें होते हैं | तो हम उसके लिए गिफ्ट देते हैं या महंगे रेस्तरां में खाते हैं | हो सकता हैं | वह उस टाइम पर आप से खुश हो | क्योंकि वह भी नहीं जानता / जानती कि आप ने पैसा कैसे लाया ? आप अपने पार्टनर के माइंड में आसानी से ये बात डालते हो कि आप पूरे जीवन उसे खुश रख सकते हो | लेकिन ज़्यादातर लोगों की शादी के बाद परेशान हो जाते हैं | पैसों को लेके लड़ाई होती हैं | और इंही सब की वजह से आपका relationship भी टूट जाता हैं | इसलिए आपको ये चाहिए कि आप अपने पार्टनर से financial डिस्कशन जरूरी करें | आपस में समझे कि पैसा उनके जीवन के लिए कितना महत्व हैं | जब आप किसी चीज कि पहल करेंगे तभी आपका पार्टनर भी करेंगा | उसके माइंड को चेक करें कि वह ज्यादा खर्चा करता हैं या ज्यादा पैसा बचत करता हैं | आप शादी कर रहें हो तो आप सुनिश्चित कर ले कि शादी लॉन्ग टर्म तक चलें | यदि बीच में शादी टूटती हैं तो financial loss होगा |

2.budgeting and savings lessons

इस lessons में लेखक बताते हैं हर महीने एक बजट बनाना चाहिए और उसे evaluate करना चाहिए | बजट बनाने का मतलब हैं कि ज्यादा से ज्यादा पैसे बचाने चाहिए | और कम से कम पैसे खर्च करने चाहिए |

3.spending lessons

इस lessons में लेखक बताते हैं कि दूसरों की जैसी लाइफ हैं उसके तरह जीने से मना करते हैं | जैसे बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो दिखावा करके जीते हैं | जैसे उनके पास गाड़ी हैं ,बड़ा सा मकान हैं या और कुछ जो luxury item हैं |उनकी कल्पना करके खरीद लेते हैं ताकि उनका हो सकें | जब आप दूसरों से बैटर पाना चाहते हैं तो गटर में चले जाते हैं | क्योंकि वह आप से बेहतर होता हैं तो आप उसको दिखावा करने के लिए और बेहतर करते हैं | और आप यही कर्जे में चले जाते हैं |

4.investing lessons

इस lessons में लेखक बताते हैं कि आप अपने पैसों को मैनेज करें | दूसरों से ज्यादा सलाह लेके इन्वेस्ट करेंगे तो हो सकता हैं | काफी नुकसान हो | या आपने ये सोंच के financial advisor की सलाह लिए तो हो सकता हैं | आप जानकार ना हो तो वह शख्श आपके साथ धोखा कर सकता हैं | और ऐसा लेखक के साथ हो चुका हैं | लेखक आगे बताते हैं कि अगर आप अपने फ़ैमिली या relation के साथ business करते हैं इन्वेस्ट करते हैं तो उनके साथ ना करें | आप एक नियम बना लें कि मैं पैसो के साथ आपसे relation नहीं बना सकता | क्योंकि अगर आप कभी इनको पैसा देते हैं तो ये एकस्पेक्ट ना करें कि वह समय पर पैसा लौटाएँगे | हो सकता हैं पैसों की वजह से रिश्तों में दरार आ जाएँ | तो relationship में पैसो का ना लाएँ |

5.housing lessons

अगर आप 20s में हो तो आपको घर खरीदने की कोई जरूरत नहीं हैं | जबकि हम अपने पेरेंट्स से यही सुनते हैं कि जितना जल्दी जॉब लगेंगी उतना जल्दी अपना घर बना लोंगे | ये सब बाते बकवास हैं | आप अभी सिर्फ अपनी इनकम पर फोकस करिए | और उसे बढाइये | और जब आपके पास इतना पैसा हो जाये कि कर्ज का बोझ ना सताए या लोन लेते हैं तो उसके लिए परेशान ना होना पड़ें | आप बुढ़ापे में खरीदिये वह बढियां रहेंगा |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *